फर्रुखाबाद के श्रंगीरामपुर में मंदिर की खुदाई के दौरान निकला सोने-चांदी से भरा पीतल का गिलास, ग्रामीणों में मची लूट की होड़

फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर गांव में मंदिर निर्माण के दौरान हुई खुदाई में उस समय हड़कंप मच गया जब मिट्टी के अंदर से पीतल का गिलास निकला, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात भरे हुए थे। गिलास में सोना निकलते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने कीमती गहनों को लूट लिया।
जानकारी के अनुसार, मंदिर का चबूतरा बनाने के लिए निहास खोदी जा रही थी, तभी खुदाई के दौरान गिलास मिला। बताया जा रहा है कि जिस जमीन से यह खजाना निकला, उसका मालिक मानसिक रूप से कमजोर है। इसी का फायदा उठाकर कुछ ग्रामीणों ने जेवरात अपने पास रख लिए।
घटना की खबर फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना पहले पुलिस को नहीं दी गई और इसे दबाने का प्रयास किया गया। बाद में किसी ने सूचना 112 पर दी, जिसके बाद थाना अध्यक्ष और सीओ अमृतपुर मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों ने लूटा हुआ सोना वापस कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खुदाई में मिले गहने कितनी मात्रा में थे और कितने लोगों ने उन्हें अपने पास रखा है।







