भारत और श्रीलंका में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026, अहमदाबाद और कोलकाता सेमीफाइनल की दौड़ में आगे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कुल 20 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। क्रिकेट प्रेमियों में इस महाकुंभ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए दो प्रमुख स्थानों को चुना गया है अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम। आईसीसी ने कुल आठ स्थानों को अंतिम रूप दिया है, जिनमें भारत के मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता शामिल हैं। वहीं श्रीलंका में तीन स्थान तय किए गए हैं कोलंबो के दो स्टेडियम और कैंडी का एक स्टेडियम।
श्रीलंका में भी हो सकता है सेमीफाइनल मुकाबला
रिपोर्ट के मुताबिक, यदि पाकिस्तान या श्रीलंका में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो एक मुकाबला *कोलंबो* में खेला जाएगा। हालांकि, यदि दोनों टीमें अंतिम चार में नहीं पहुंचती हैं, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में होंगे। फाइनल वेन्यू का निर्णय फिलहाल टाल दिया गया है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचती हैं। यदि पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाता है, तो मुकाबला श्रीलंका में आयोजित किया जा सकता है।
टूर्नामेंट का प्रारूप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें भाग लेंगी। इन्हें चार ग्रुपों में पांच-पांच टीमों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 राउंड में पहुंचेंगी, जहां दो ग्रुपों में मुकाबले होंगे। इसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और विजेता टीम खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी।
क्वालीफाई करने वाली टीमें
भारत और श्रीलंका को मेजबान होने के नाते सीधी एंट्री मिली है। इसके अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाई। वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड ने टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया। क्वालिफायर मुकाबलों से कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई की टीमें भी टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं।गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रनो से हराकर खिताब अपने नाम किया था।







