Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कानपुर में तीसरी LGBTQ प्राइड परेड: समानता और सम्मान की गूंज से सड़कों पर उमड़ा समुदाय

रिपोर्ट – अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर : रविवार को शहर ने विविधता और समानता का जीवंत उत्सव देखा, जब LGBTQ समुदाय की तीसरी प्राइड परेड नाना राव पार्क से IMA भवन तक निकाली गई। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी इस परेड में ढोल-नगाड़ों की थाप, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया।

कानपुर के अलावा उन्नाव, औरैया, फतेहपुर, कन्नौज, झांसी समेत आसपास के जिलों से लगभग 100 ट्रांसजेंडर और LGBTQ सदस्य इस आयोजन में शामिल हुए। प्रतिभागियों ने कैटवॉक, पारंपरिक नृत्य और सामूहिक प्रदर्शन के जरिए समानता, सम्मान और कानूनी अधिकारों की मांग को मुखर किया।कार्यक्रम में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सतीश पाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के लिए ठोस पहल की है।

क्वियर वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक अनुज पांडे ने बताया कि यह कानपुर की तीसरी लगातार प्राइड परेड है। आयोजन के बाद IMA भवन में शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें नृत्य, संगीत, कविता पाठ और जागरूकता सत्र शामिल रहे।परेड में प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे परिधानों, पारंपरिक श्रृंगार और संदेशों से सजी टी-शर्ट के जरिए विविधता का संदेश दिया। गले मिलते प्रतिभागी, सेल्फी और नृत्य करते समूह सामाजिक एकता की झलक पेश करते दिखे।

कानपुर पुलिस ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आयोजकों का कहना है कि प्राइड परेड केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक भेदभाव के खिलाफ एक मजबूत संदेश है समान अवसरों और सम्मानजनक जीवन के अधिकार की दिशा में एक और कदम।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close