गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: अहमदाबाद में तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, देशभर में हमलों की थी साजिश

गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने रविवार को अहमदाबाद में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये संदिग्ध कथित रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। जांच एजेंसी के अनुसार, ये लोग हथियारों के एक्सचेंज के लिए गुजरात पहुंचे थे, जहां ATS ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया।
गुजरात ATS ने बताया कि इन तीनों संदिग्धों पर पिछले एक साल से निगरानी रखी जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आंध्र प्रदेश का और दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई लम्बे समय से चल रही खुफिया निगरानी और पुख्ता जानकारी के बाद की गई है।
पिछले मामलों से जुड़ाव और लगातार निगरानी
गुजरात ATS की यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी अभियानों की श्रृंखला का हिस्सा है। इस साल की शुरुआत में एजेंसी ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े पांच आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था, जिनमें एक महिला सामा परवीन शामिल थी। बेंगलुरु निवासी सामा परवीन पर ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चलाने और पाकिस्तानी संपर्कों से जुड़े होने के आरोप लगे थे। उसकी गिरफ्तारी अल-कायदा से जुड़े एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई थी।
लगातार सक्रिय हैं सुरक्षा एजेंसियां
इसी साल जुलाई में 23 तारीख को ATS ने चार अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था। इनमें दिल्ली के मोहम्मद फैक, अहमदाबाद के मोहम्मद फारदीन, अरावली जिले के मोदासा से सेफुल्लाह कुरेशी और नोएडा के जीशान अली शामिल थे।
गुजरात ATS की ये लगातार कार्रवाइयां यह साबित करती हैं कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियां आतंकी गतिविधियों और नेटवर्क पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे नेटवर्क अक्सर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों के जरिये सक्रिय रहते हैं। एजेंसियां इन गतिविधियों को रोकने के लिए तकनीकी निगरानी और खुफिया सहयोग को और मजबूत कर रही हैं।







