मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो: आर्थिक तंगी में परिजन ई-रिक्शा से ले गए युवक का शव 16 किलोमीटर दूर गांव

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। कुरारा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाने के लिए परिजनों के पास कोई साधन नहीं था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजनों ने मजबूरी में ई-रिक्शा का सहारा लिया और युवक के शव को 16 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव तक ई-रिक्शा से ले गए। इस दौरान किसी सरकारी वाहन की व्यवस्था नहीं की गई।
शव को ई-रिक्शा में ले जाते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि युवक का शव कुरारा थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद यह दर्दनाक दृश्य देखने को मिला।
रिपोर्ट – राकेश कुमार, हमीरपुर







