Main Slideखेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: बारिश से रद्द हुआ आखिरी मुकाबला, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम जब अपनी पारी के 4.5 ओवर खेल चुकी थी, तभी तेज बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। मौसम में सुधार न होने की वजह से अंततः मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।

बारिश से मुकाबला रद्द होने के साथ ही भारत ने यह टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था। उस मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन योगदान दिया था।
यह मुकाबला अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत का विदेशी सरजमीं पर आखिरी टी20 मैच था। अब टीम इंडिया घरेलू मैदान पर दो टी20 सीरीज खेलेगी, जो वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा होंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close