Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

औरैया में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोतवाली पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो छीने गए मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं।

घटना 6 नवंबर 2025 की है, जब थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्षेत्र में दो मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। पहली घटना शाम करीब साढ़े आठ बजे भोले मंदिर के पास हुई, जहां अखिलेश गौतम नामक युवक से मोबाइल छीना गया। दूसरी वारदात रात करीब साढ़े नौ बजे जेसी चौराहे के पास मनीष नामक युवक से मोबाइल लूटा गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गईं और जिले की सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान जालौन चौराहे के पास बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के निकट पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। बदमाश भागने लगे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसल गई और तीनों गिर पड़े। गिरने के बाद एक आरोपी अल्तमश उर्फ मुन्ना ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को दबोच लिया। गिरने से तीनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूपेंद्र राजपूत निवासी जनेतपुर, अल्तमश सिद्दीकी उर्फ मुन्ना निवासी दयालपुर, और सचिन जाटव निवासी भाऊपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो छीने गए मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपी मोबाइल स्नैचिंग के कई मामलों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई के चलते इनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी है और आगे की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close