Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

दून एक्सप्रेस में पकड़ी गई कछुओं की तस्करी, 78 जीवित कछुए बरामद

ऋषिकेश। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार तड़के योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13010) से भारी मात्रा में कछुओं की तस्करी का मामला सामने आया। पुलिस की सतर्कता से वन्यजीवों की इस अवैध तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टास्क टीम रेलवे स्टेशन पर नियमित गश्त और निगरानी कर रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि दून एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक से सटे महिला कोच में भारी मात्रा में कछुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कोच की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान सीट के नीचे से छह कपड़े के थैले बरामद किए गए। जब टीम ने आसपास बैठी महिला यात्रियों से थैलों के बारे में पूछताछ की, तो किसी ने भी उन पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया। इसके बाद थैलों को खोलकर देखा गया तो उनमें Indian Flapshell (Lissemys punctata) प्रजाति के कुल 78 जीवित कछुए पाए गए।बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग ₹7,80,000 आंकी गई है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि इन कछुओं को तस्करी के जरिए पश्चिम बंगाल या अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जाना था, जहां इनकी भारी मांग रहती है।

पुलिस ने कछुओं को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तस्करों की पहचान और नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीमें जुटी हुई हैं।अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि ऐसे मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close