Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट – दुर्गेश, श्रावस्ती

श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना रिसिया-मिर्जापुर मार्ग स्थित कतकही चौराहे के पास की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

मृतक की पहचान राम गोपाल पुत्र मुराली के रूप में हुई है, जो महरूमुर्तिहा जमुनहा गांव का निवासी था। फिलहाल वह अपने ससुराल ददौरा के रानीपुर गांव में ससुर हिराई के घर रह रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे के समय राम गोपाल अपने रिश्तेदार गोपाल कुमार कोरी के बेटे ओमप्रकाश के साथ देवरनिया कोरियन पुरवा जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महिमानाथ उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। स्थानीय लोग मृतक परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close