रुड़की में मातम के बीच खून की होली: अंतिम संस्कार के दौरान मामा की गला रेतकर हत्या, आरोपी चाचा फरार

रुड़की | पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र रुड़की में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। एक घर जहां पहले से ही आग की त्रासदी के कारण मातम पसरा हुआ था, वहीं उसी अंतिम संस्कार के दौरान खून की होली खेल दी गई।
घटना पश्चिमी अंबर तालाब इलाके की है। बुधवार देर रात बीड़ी-सिगरेट के गोदाम में आग लगने से कुनाल नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। गुरुवार को उसके अंतिम संस्कार में परिवार, रिश्तेदार और परिचित भारी संख्या में पहुंचे थे। लेकिन मातम भरे माहौल में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब परिजनों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर कुनाल के चाचा नमन पुंडीर और मामा सोनू चौहान (निवासी सहारनपुर) के बीच विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि नमन ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और बीच सड़क पर सोनू का गला रेत दिया।आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। परिजनों ने गंभीर हालत में घायल सोनू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, आरोपी नमन पुंडीर फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एक ही परिवार में *दो दिन में दो मौतें एक आग से और दूसरी खून से ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग हैरान हैं कि कैसे एक पल में मातम के बीच रिश्तों की डोर खून में डूब गई।







