टाइगर मेमन परिवार की 17 संपत्तियां जल्द होंगी नीलाम, दिसंबर या जनवरी में शुरू होगी प्रक्रिया

1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन और उसके परिवार से जुड़ी 17 संपत्तियों की जल्द ही नीलामी की तैयारी शुरू हो गई है। यह कार्रवाई स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफेचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट अथॉरिटी (SAFEMA) द्वारा की जा रही है। यह अथॉरिटी उन लोगों की अवैध संपत्तियों को जब्त करती है, जो आतंकवादी या विदेशी मुद्रा से जुड़े अपराधों में शामिल रहे हैं।विशेष टाडा अदालत के आदेश के आधार पर इन संपत्तियों का मूल्यांकन पूरा किया जा रहा है। नीलामी प्रक्रिया दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक शुरू हो सकती है।
1993 के बम धमाके और टाइगर मेमन की भूमिका
12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों ने पूरे देश को झकझोर दिया था। शहर के 12 प्रमुख इलाकों में हुए इन विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। यह हमला देश की आर्थिक राजधानी को निशाना बनाने वाली एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसमें वाहनों में RDX जैसे शक्तिशाली विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह पूरी साजिश दुबई और पाकिस्तान में बैठकर रची गई थी और इसका मुख्य सूत्रधार टाइगर मेमन था। मुंबई में जन्मा टाइगर मेमन धमाकों के बाद से फरार है। माना जाता है कि वह पाकिस्तान में छिपा हुआ है। उसका भाई *याकूब मेमन* इस साजिश में शामिल पाया गया था और उसे 2015 में फांसी दी गई। परिवार के अन्य सदस्यों को भी टाडा अदालत ने सजा सुनाई, लेकिन टाइगर आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
नीलामी से पहले की कार्रवाई
SAFEMA को अदालत से टाइगर मेमन और उसके परिवार की 17 संपत्तियों का विवरण मिला है। इनमें से 8 संपत्तियां पहले ही जब्त की जा चुकी हैं। इनमें मुंबई के माहिम इलाके की अल-हुसेनी बिल्डिंग के तीन फ्लैट भी शामिल हैं वही जगह जहां टाइगर मेमन, उसके पांच भाई और मां रहते थे। जांच में यह इमारत ही साजिश रचने और वाहनों में विस्फोटक भरने की जगह बताई गई थी।केंद्र सरकार अब इन संपत्तियों का मूल्यांकन कर रही है ताकि नीलामी से प्राप्त धनराशि का कानूनी उपयोग किया जा सके। अप्रैल 2025 में *बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी 14 संपत्तियों को केंद्र सरकार को सौंपने का आदेश दिया था, जिससे यह प्रक्रिया और मजबूत हुई है।
क्या है SAFEMA एक्ट
SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act)* वर्ष *1976* में लागू हुआ था। यह कानून स्मगलिंग, विदेशी मुद्रा उल्लंघन और आतंकवादी फंडिंग से जुड़े लोगों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देता है। हाल ही में, सितंबर 2025 में हाईकोर्ट ने टाइगर मेमन के रिश्तेदारों की याचिका खारिज करते हुए दो फ्लैटों की जब्ती को मंजूरी दी, जिससे नीलामी की प्रक्रिया को और गति मिली है।







