दुबई के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की उम्र में निधन, सोशल मीडिया पर शोक की लहर

दुबई के प्रसिद्ध ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके अचानक निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। परिवार द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक भावुक पोस्ट में उनके निधन की पुष्टि की गई, जिसके बाद उनके लाखों प्रशंसकों और मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई।
अनुनय सूद की अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट अब उनके चाहने वालों के लिए एक यादगार क्षण बन गई है। कुछ ही दिन पहले उन्होंने लास वेगास की जगमगाती सड़कों से अपनी आखिरी तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे हमेशा की तरह मुस्कुराते और जीवन से भरपूर नजर आ रहे थे।
यात्रा के जुनून से लाखों को किया प्रेरित
दुबई में बसे अनुनय सूद सिर्फ एक ट्रैवल फोटोग्राफर नहीं थे, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे जिन्होंने उनके जरिए दुनिया को देखने का सपना सीखा। इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स थे। उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ ने स्विट्जरलैंड के बर्फीले पहाड़ों से लेकर आइसलैंड की झीलों और टोक्यो की गलियों तक यात्रा के हर अनुभव को जीवंत बना दिया था। अनुनय सूद को फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में भी शामिल किया गया था। फोर्ब्स ने उन्हें “दुबई बेस्ड फोटोग्राफर जो दुनिया को अपने कैमरे से देखता है” कहकर सम्मानित किया था।उनके परिवार ने बताया है कि वे इस समय गहरे निजी शोक में हैं और उन्होंने मीडिया व प्रशंसकों से गोपनीयता बनाए रखने की अपील की है।







