Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में तूफान कालमेगी की तबाही, 114 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने आपातकाल घोषित किया

फिलीपींस में आए भीषण तूफान कालमेगी ने भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि कई इलाकों में राहत दल अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। रेड क्रॉस को सैकड़ों कॉल्स मिल रही हैं, जिनमें लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। सेना ने बताया कि मृतकों में वे छह लोग भी शामिल हैं जो तूफान से प्रभावित इलाकों में मानवीय सहायता लेकर जा रहे थे। ये सभी वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार थे, जो मंगलवार को दक्षिणी अगूसन डेल सूर प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ा तूफान

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कालमेगी अब दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 130 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही। नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि अधिकतर मौतें मध्य प्रांत सेबू में हुई हैं, जहां अचानक आई बाढ़ से नदियां उफान पर पहुंच गईं और कई इलाके जलमग्न हो गए। घबराए लोगों ने अपने घरों की छतों पर शरण ली।

सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआट्रो ने बताया कि प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए, लेकिन बाढ़ इतनी तेज थी कि कई क्षेत्रों में हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। सेबू की आबादी 24 लाख से अधिक है और यह शहर अब भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से पूरी तरह उबर नहीं पाया था। उस भूकंप में 79 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।

भूकंप पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

गवर्नर ने बताया कि भूकंप से प्रभावित उत्तरी सेबू के हजारों लोगों को तूफान से पहले अस्थायी आश्रय स्थलों में पहुंचा दिया गया था। राहत अधिकारियों के अनुसार, इन इलाकों में तूफान का असर अपेक्षाकृत कम रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close