बिहार विधानसभा चुनाव: लालू परिवार ने किया मतदान, राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को दी जीत का आशीर्वाद

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसी बीच, बिहार की राजनीति का प्रमुख चेहरा और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार भी मतदान करने पहुंचा।
लालू परिवार ने पटना स्थित वेटरनरी कॉलेज बूथ पर वोट डाला। मतदान करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य शामिल थीं। वोटिंग के दौरान परिवार के सभी सदस्य मीडिया के कैमरों में साथ नजर आए।
राबड़ी देवी ने दी जीत का आशीर्वाद
मतदान के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि उनके दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं और जनता उन्हें भरपूर प्यार देगी। उन्होंने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार जनता अपने हक के लिए वोट दे रही है।राबड़ी देवी के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में एकता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से तेज प्रताप यादव और पार्टी के बीच चल रही दूरियों के बावजूद परिवार के एकजुट होकर मतदान करने से यह संदेश गया है कि लालू परिवार एक साथ है।
तेज प्रताप यादव की संभावित ‘घर वापसी’ की चर्चा
तेज प्रताप यादव, जो पहले राजद से अलग होकर अपनी नई पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे थे, अब फिर से परिवार के करीब आते दिख रहे हैं। राबड़ी देवी के साथ उनकी मौजूदगी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी राजद में वापसी हो सकती है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की है।







