Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में आज वोटिंग, 3 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे 1,314 उम्मीदवारों का फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चरण में 3 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा जैसे दिग्गजों की सीटें भी शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से की जा रही है।

मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले की तैयारी

पहले चरण में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान शुरू होने से एक से डेढ़ घंटे पहले चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी, रिटर्निंग ऑफिसर और उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र पर पहुंच जाते हैं। इस दौरान सबसे पहले EVM और VVPAT मशीनों की जांच की जाती है।

क्या है मॉक पोलिंग?

वोटिंग शुरू होने से पहले सभी उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोलिंग की जाती है। इस प्रक्रिया में EVM के सभी बटन दबाकर यह देखा जाता है कि मशीन सही तरह से काम कर रही है या नहीं। जिस उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाया जाता है, क्या उसी के सामने की लाइट जलती है और क्या VVPAT पर्ची में उसी उम्मीदवार का नाम दिखाई देता है — यह भी परखा जाता है। जब सभी पोलिंग एजेंट्स संतुष्ट हो जाते हैं कि मशीनें सही तरह से काम कर रही हैं, तभी मतदान शुरू किया जाता है।

दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

पहले चरण में नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद होगी। इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 11 और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 5 मंत्री शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा मंत्री मंगल पांडे, नितिन नवीन, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, केदार प्रसाद गुप्ता, राजू कुमार, कृष्ण कुमार मंटू, सुनील कुमार, सुरेंद्र मेहता, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, महेश्वर हजारी और रत्नेश सदा भी मैदान में हैं

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close