Main Slideउत्तराखंड

रुड़की में आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों की नज़र जब पेड़ पर लटके शव पर पड़ी, तो आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान एक बैग में मिले दस्तावेज़ों से हुई है। बैग से बरामद बैंक पासबुक पर श्यामवीर पुत्र जयकरण, निवासी मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी का नाम दर्ज है। पुलिस इसी आधार पर मृतक की पहचान की पुष्टि में जुटी है। प्राथमिक जांच में युवक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कई पहलुओं से की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर सच सामने लाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close