नाम बदलकर विधवा महिला से प्यार का नाटक, धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज

पवन अग्रवाल , संवाददाता – मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विधवा महिला ने एक व्यक्ति पर नाम और धर्म छिपाकर तीन साल तक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती नजर आ रही है।
पीड़िता का आरोप है कि तीन साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर समीर शर्मा नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवक ने शादी का वादा किया। बाद में महिला को पता चला कि युवक का असली नाम हाजी नौशाद है, जो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। सच्चाई सामने आने के बाद महिला ने दूरी बनानी चाही, लेकिन आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।महिला के अनुसार, नौशाद ने उसे एक दिन मिलने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि अब आरोपी और उसकी पत्नी मिलकर उस पर धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बना रहे हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर मदद की अपील की है।मामले का वीडियो सामने आने के बाद स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि सात दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर वह हिंदू समाज के साथ आरोपी के घर के बाहर धरना देंगे।इस बीच, मामला तूल पकड़ने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी हाजी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा* ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।







