हिमाचल में फिर हुई बर्फबारी, कई जिलों में अंधड़ और बारिश का दौर जारी

जीवन कुमार
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के ऊपरी इलाकों किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा जिले की धौलाधार पर्वत श्रृंखला भी बर्फ से ढक गई है। वहीं, मध्य पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में तेज अंधड़ और बारिश का सिलसिला जारी है।
भारत के अंतिम गांव छितकुल में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई दे रहा है। कुल्लू जिले के ऊपरी हिस्सों में भी ताजा हिमपात हुआ है, जिससे प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ गया है।
बर्फबारी के चलते हिमाचल में पर्यटकों की आमद फिर से बढ़ गई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ का आनंद लेने हिमाचल पहुंच रहे हैं।ठंड बढ़ने के साथ लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं। वहीं, ताजा बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार सेब और अन्य नकदी फसलों की पैदावार बेहतर होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 5 और 6 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। विभाग ने लोगों और पर्यटकों को सावधानी बरतने और सरकारी गाइडलाइनों का पालन करने की सलाह दी है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।







