यूपी के गांव-गांव से जुट रहा चुनावी चंदा, बिहार में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव की तैयारी

संजय कुमार तिवारी , बलिया यूपी
बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बदलाव की बयार चल रही है, और इस बदलाव की नींव उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में रखी जा रही है। भाकपा (माले) ने अपने आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशियों को सहयोग देने के लिए यूपी में आम जनता से चुनावी चंदा जुटाने का अभियान शुरू किया है।
भाकपा (माले) के नेता लक्ष्मण यादव चुनावी रसीद लेकर यूपी के गांवों में लोगों से 20 से 50 रुपये तक का सहयोग मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हम बिहार में धनबल और बाहुबल की राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता से मिला यह छोटा-छोटा सहयोग हमारे प्रत्याशियों के लिए बड़ी ताकत बनेगा।
भाकपा (माले) बिहार में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पार्टी का उद्देश्य है कि गरीब, मजदूर और वंचित तबके की आवाज विधानसभा में बुलंद हो सके। लक्ष्मण यादव का कहना है कि यूपी की जनता बिहार में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव लाने के इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत बनेगी।
लक्ष्मण यादव ने बताया कि यूपी के मेहनतकश लोग बिहार के लोगों से गहराई से जुड़े हैं, इसलिए यूपी की जनता का यह योगदान केवल आर्थिक नहीं, बल्कि एकजुटता और परिवर्तन का प्रतीक है। भाकपा (माले) का यह अभियान ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है और लोग खुले दिल से पार्टी के इस जनसंग्रह अभियान में सहयोग कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि इस “जनचंदा” से ही बिहार में नई राजनीति की शुरुआत होगी।







