Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पिकअप से 270 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 270 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद की गई शराब की कुल कीमत करीब 16 लाख 75 हजार 200 रुपये आंकी गई है।जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बैरिया थाना क्षेत्र के गोवर्धन पर्वत मंदिर के पास की गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात एक पिकअप वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

मौके से पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान विकेश, निवासी थाना खवासपुर, जिला भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

बैरिया थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को सीज कर दिया गया है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह अवैध शराब बिहार भेजी जा रही थी, जहां शराबबंदी लागू है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं और शराब कहां से लाई गई थी।

एसपी बलिया ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस ने मामले में अवैध शराब तस्करी और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close