तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा – “अभी वो बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे”

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा। छह नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होना है, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है। एक ओर जहां एनडीए और राजद के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है, वहीं अब पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।
महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “अभी वो बच्चा है।” उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी उनके क्षेत्र में प्रचार करने आएंगे, तो वे भी राघोपुर पहुंच जाएंगे। तेज प्रताप ने कहा, “चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।तेज प्रताप यादव ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, “हमारे क्षेत्र महुआ विधानसभा में वो आएंगे, तो हम भी राघोपुर चले जाएंगे। मुकाबला विचारों का होना चाहिए, लेकिन राजनीति में अनुभव जरूरी है। मैं तो राजनीति में पुराना हूं, जबकि वो अभी सीख रहे हैं।
बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप महुआ से मैदान में हैं। दोनों सीटें इस बार राजनीतिक रूप से काफी चर्चित मानी जा रही हैं।बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।







