Main Slideप्रदेश

बड़बिल में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी उमाकांत परिडा

बड़बिल (ओडिशा): ओडिशा के क्योंझर जिले के जोड़ा ब्लॉक अंतर्गत बड़बिल शहर में सोमवार (3 नवंबर) की सुबह विकाश महल परिसर में “सांसद खेल महोत्सव 2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। खेलो इंडिया पहल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देना और युवाओं में अनुशासन व खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपुआ उपजिलाधिकारी उमाकांत परिडा थे। उनके साथ मंच पर बड़बिल एसडीपीओ देवेंद्र नाथ पिंगुआ, जोड़ा बीडीओ दानिश बेहेरा, बड़बिल तहसीलदार राकेश कुमार पंडा, नगर पालिका कार्यकारी अधिकारी रमेश चंद्र नायक, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार दास, अगनू चरण महानता, नीलमणि महानता, ओबीसी मोर्चा ओडिशा राज्य संयोजक चंद्रगुप्त प्रसाद, तथा नगर के पूर्व चेयरमैन दिलीप मिश्रा* सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत *भगवान जगन्नाथ जी* की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी परिडा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करें।

इसके बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बड़बिल के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। औपचारिक रूप से सांसद खेल महोत्सव 2025 के उद्घाटन की घोषणा की गई।शुभारंभ के मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा आकर्षक परेड प्रदर्शन ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। इसके पश्चात खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर और 400 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। साथ ही बड़बिल नगर पालिका अंतर्गत कलिंगा खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट और जोड़ा म्युनिसिपैलिटी सेंट्रल ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय खेल महोत्सव 3 से 5 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें सैकड़ों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा -“खेलेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close