बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: अर्टिगा कार और ट्रक की भिड़ंत में छह की मौत, दो गंभीर घायल

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे जा धंसा।
जानकारी के मुताबिक, अर्टिगा कार में सवार परिवार किसी रिश्तेदारी से लौट रहा था। अचानक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब 14 फीट लंबी कार टक्कर के बाद सिमटकर लगभग 7 फीट की रह गई। स्थानीय लोग धमाके जैसी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो दृश्य देखकर दहल उठे। कई शव सीटों से चिपके हुए थे।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। गैस कटर की मदद से कार को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान प्रदीप सोनी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), बेटे नितिन (35), नैमिष (15), चालक श्रीकांत शुक्ला (50) और बालाजी मिश्रा (55) के रूप में हुई है। वहीं, इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को लगा जैसे विस्फोट हुआ हो। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग कराया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।







