देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण की शुरुआत, 9 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश होंगे शामिल

नई दिल्ली। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) का दूसरा चरण आज, 4 नवंबर से शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित की जाएगी, जहां कुल लगभग 51 करोड़ मतदाता हैं। अगले साल 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के साथ यह चरण पूरा होगा।
इससे पहले SIR का पहला चरण बिहार में पूरा किया जा चुका है। बिहार में 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई थी, जिसमें करीब 7.42 करोड़ मतदाताओं के नाम दर्ज हुए।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दूसरे चरण में मतदाता सूची का अद्यतन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ना, त्रुटियों का सुधार और मतदाता विवरण की लिंकिंग-मिलान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मुद्रण और प्रशिक्षण का चरण पूरा किया गया। अब 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना (Enumeration) का कार्य होगा। 9 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी, जबकि सुनवाई और सत्यापन (Notice Phase) 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। इसके बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
SIR के इस चरण में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनमें से तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इन राज्यों में यह प्रक्रिया विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, इस अभियान में 5.33 लाख बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 7.64 लाख राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट (BLA) शामिल होंगे। हर BLO अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर पर कम से कम तीन बार जाएगा ताकि नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जा सके और मौजूदा त्रुटियों को ठीक किया जा सके।BLO घर-घर जाकर Form-6 और Declaration Form एकत्र करेंगे तथा नए मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता प्रदान करेंगे। बाद में ये दस्तावेज Electoral Registration Officer (ERO) या Assistant ERO को सौंपे जाएंगे, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और अद्यतन हो सके।







