मंदिर नहीं, विकास से तय होगा बच्चों का भविष्य – खेसारी लाल यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष विकास जैसे असली मुद्दों से भाग रहा है और मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रहा है।खेसारी लाल यादव ने कहा, “मेरे कहने का मतलब यह था कि राम मंदिर बनाना जरूरी है, लेकिन क्या अस्पताल, शिक्षा और रोजगार जरूरी नहीं हैं? लोग आपको विकास के लिए वोट देते हैं, न कि सिर्फ धार्मिक मुद्दों के लिए। मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय नहीं करते।”
अपने विवादित ‘मंदिर-अस्पताल’ वाले बयान को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो बिहार में 200 मंदिर बनवाकर दिखाइए और बताइए कि कितने बच्चों का भविष्य आपने सुधारा है। भगवान हमारे दिल में बसते हैं, मंदिरों में सिर्फ मूर्ति होती है। इसलिए सब कुछ बनाइए मंदिर भी, स्कूल भी, अस्पताल भी।
खेसारी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उनसे विकास के बारे में सवाल किया जाता है, तो वे ‘मंदिर-मस्जिद’ या ‘सनातन’ के मुद्दे पर भटकाने लगते हैं। उन्होंने कहा, “सरकार ने जो काम किया है, उस पर चर्चा होनी चाहिए, खेसारी पर नहीं। मैं जनता के लिए राजनीति कर रहा हूं, किसी से डरने वाला नहीं हूं।
छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव ने कहा कि एनडीए नेता अब भी ‘जंगलराज’ की बात करते हैं, लेकिन अपने कामों का हिसाब नहीं देते। उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ को एक बार छपरा आकर यहां के व्यापारियों की परेशानियां देखनी चाहिए। तभी उन्हें समझ आएगा कि लोग बदलाव क्यों चाहते हैं।







