Main Slideराजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन, सभी दलों के दिग्गज मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। मंगलवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता और स्टार प्रचारक पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे।

आज शाम 6 बजे के बाद पहले चरण के लिए प्रचार थम जाएगा। इससे पहले बीजेपी, जदयू, राजद और कांग्रेस सहित सभी दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम प्रयास करेंगे। शाम तक पूरे प्रदेश में रैलियों और जनसभाओं का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद 6 नवंबर को मतदाता इन 121 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे।

भाजपा ने प्रचार के अंतिम दिन अपने केंद्रीय नेताओं को मैदान में उतारा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के विभिन्न जिलों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो रैलियों में भाग लेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार स्थानों पर प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंगलवार को चार रैलियों के जरिए जनता से समर्थन मांगेंगे।

विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज कई रैलियों में जनता से सीधा संवाद करेंगे। राहुल गांधी औरंगाबाद, कुटुंबा और वजीरगंज में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव एक ही दिन में 17 रैलियों में शामिल होकर महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और रालोसोपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी आज विभिन्न जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। एआईएमआईएम सहित अन्य दलों के नेता भी रोड शो और सभाओं के माध्यम से मतदाताओं को साधने की कोशिशों में जुटे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close