बिहार विधानसभा चुनाव : लालू यादव उतरे चुनावी मैदान में, दानापुर में किया रोड शो

बिहार विधानसभा चुनाव में लंबे समय बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आए हैं। खराब स्वास्थ्य के बावजूद वे सोमवार को दानापुर पहुंचे, जहां उन्होंने राजद उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया। यह 2025 के विधानसभा चुनाव में उनका पहला सार्वजनिक प्रचार कार्यक्रम रहा।
दानापुर और दीघा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो के दौरान लालू यादव रथ पर सवार होकर समर्थकों का अभिवादन करते नजर आए। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती के पति शैलेश और दीघा से माले उम्मीदवार दिव्या गौतम (सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन) भी मौजूद थीं। वहीं, काफिले में दानापुर से राजद उम्मीदवार और जेल में बंद बाहुबली रीत लाल यादव की पत्नी भी शामिल रहीं।
मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने दावा किया कि महागठबंधन की जीत तय है और 14 नवंबर के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार पूरे जोश के साथ चल रहा है और महागठबंधन के सभी नेता एकजुट होकर मेहनत कर रहे हैं।रोड शो के दौरान लालू यादव ने कोई भाषण नहीं दिया, लेकिन बड़ी संख्या में समर्थक पूरे उत्साह के साथ उनके काफिले के साथ चलते रहे।







