Main Slideराष्ट्रीय

जयपुर में बेकाबू डंपर ने मचाया कहर, 19 की मौत, 40 से अधिक घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर एक अनियंत्रित डंपर ने करीब 300 मीटर तक मौत का तांडव मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक शराब के नशे में था और उसने सामने जो भी आया, उसे बेरहमी से कुचल दिया।

हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना इतनी तेज़ी से हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

डंपर ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी, उसके बाद पांच और वाहनों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। सड़क पर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन तेज़ रफ्तार डंपर किसी को नहीं बख्श रहा था। जब तक वह रुका, तब तक सड़क पर टूटी गाड़ियां, घायल लोग और दर्द से भरी चीखें गूंज रही थीं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और परिजनों को सूचना दी। कुछ लोग बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े थे, जिन्हें एंबुलेंस कर्मचारियों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने मांग की है कि आरोपी चालक को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की लापरवाही न करे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close