Main Slideराष्ट्रीय

जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : ब्रेक फेल होने से कई गाड़ियों को टक्कर मारकर पलटा डंपर, 7 की मौत, 20 से अधिक घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी रोड (14 नंबर) पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी और पलट गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे लोहे से भरा डंपर (RJ-14-GA-XXXX) तेज रफ्तार में आ रहा था। ब्रेक फेल होने से डंपर ने सबसे पहले एक स्विफ्ट कार, जिसमें पांच लोग सवार थे, को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद डंपर पलट गया और तीन अन्य गाड़ियों दो कारें और एक ऑटो पर जा गिरा। इससे सड़क पर चेन रिएक्शन हुआ और करीब 10 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए*। मौके पर कई बाइक सवार और राहगीर कुचल गए।

चीख-पुकार से गूंज उठा इलाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर पलटते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोहे की छड़ें चारों ओर फैल गईं और कई बाइक सवार इनके नीचे दब गए। मृतकों में कार सवार दो महिलाएं, एक पुरुष और चार बाइक सवार शामिल हैं। घायलों में ज्यादातर राहगीर और मजदूर हैं।

राहत कार्य में जुटी पुलिस और SDRF

घटना की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, SDRF और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन, एंबुलेंस और कटर मशीनों की मदद से राहत अभियान शुरू किया। अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें SMS अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जिनमें 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक छोड़कर घटना का संज्ञान लिया और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को तुरंत मौके पर भेजा। सीएम ने घायलों को SMS अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “कम से कम जनहानि हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल और ओवरलोडिंग कारण

पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल और ओवरलोडिंग को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।फिलहाल, प्रशासन ने क्षेत्र की मुख्य सड़कें बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। मौके पर एसपी अनिल कुमार, कलेक्टर गौरव अग्रवाल और भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सभी को हरसंभव सरकारी सहायता दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close