मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, बैंकॉक से आए दो यात्रियों से 42 करोड़ का गांजा बरामद

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट ने रविवार को बैंकॉक से आए दो यात्रियों से 42.34 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी गई है।
डीआरआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को आगमन पर रोका और उनके सामान की तलाशी ली। जांच में नूडल्स, बिस्कुट जैसे खाद्य पदार्थों के 21 पैकेट मिले, जिनके अंदर गांजा छिपाया गया था। फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर यह पदार्थ नशीला पाया गया। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रतिबंधित सामान को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त किया गया है।
तीन दिन में 90 करोड़ की ड्रग्स बरामद
इससे पहले 31 अक्टूबर को डीआरआई मुंबई ने 47 करोड़ रुपये की कोकीन की खेप जब्त की थी। कोलंबो से आई एक महिला यात्री के पास से 4.7 किलोग्राम कोकीन मिली थी, जिसे कॉफी पैकेटों में छिपाया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ लोग इस ड्रग्स की खरीद के लिए आए थे। डीआरआई ने मौके से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें वाहक, वितरक और वित्तपोषक शामिल थे।डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन दिनों में मुंबई में कुल 90 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। एजेंसी अब इस ड्रग्स नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय संपर्कों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है।







