भारत बना महिला वनडे विश्व चैंपियन, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में रचा इतिहास

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की और क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने स्मृति मंधाना (45 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। मिडल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष (34), जेमिमा रोड्रिग्स (24) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। कप्तान लौरा वूल्वार्ड्ट ने शानदार शतक (101 रन, 98 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) जड़ा और अकेले दम टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाजों से उन्हें खास सहयोग नहीं मिला।
उनके अलावा एनेरी डर्कसेन (35), सुन लूस (25) और तंजिम ब्रिट्स (23) ही कुछ रन जोड़ सकीं।
भारत की ओर से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। शेफाली वर्मा ने 2 और एन. चरणी ने 1 विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ने 2005 और 2017 के अधूरे सपनों को साकार किया और पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी।







