तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक टक्कर में 17 की मौत, कई घायल

चेवेल्ला (तेलंगाना) | तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा के पास एक निजी बस और ट्रक (लॉरी) के बीच भीषण टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार लॉरी अचानक अनियंत्रित होकर बस से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायलों को चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि लॉरी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी यात्रियों को निकालने में घंटों लग गए। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि लॉरी चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने मुख्य सचिव (CS) और डीजीपी (DGP) को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तत्काल हैदराबाद के अस्पतालों में शिफ्ट कर बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए। सीएम ने उपलब्ध मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।







