Main Slideखेल

टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर विराट ने लिखा स्पेशल नोट, रोहित की आंखों में आए आंसू

मुंबई | महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की बेटियों ने इतिहास रच दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। 52 साल के टूर्नामेंट इतिहास में भारत की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।

विराट कोहली का भावनात्मक संदेश

टीम इंडिया की जीत पर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों को खास संदेश दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि भारतीय टीम की मेहनत आखिरकार रंग लाई है और यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का पल है। कोहली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों की लड़कियों को क्रिकेट अपनाने की प्रेरणा देगी।

स्टेडियम में मौजूद रहे रोहित शर्मा

फाइनल मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने टीम को पूरा समर्थन दिया। मैच जीतने के बाद वे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जश्न मनाते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे टीम की सफलता पर खुशी के आंसू पोंछते दिखाई दे रहे हैं।

दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय महिला टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 1983 की तरह यह जीत भी देश की नई पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देगी। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया की जीत को भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम क्षण बताया और लिखा कि इस जीत ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close