Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में हवा फिर हुई जहरीली: AQI 400 के पार, कई इलाकों में घना कोहरा

नई दिल्ली | सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिल्ली की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार सुबह राजधानी के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 371 दर्ज किया गया, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा है। कई हिस्सों में घने कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई।

बीते दिन शहर का औसत AQI 400 के पार चला गया था, जबकि आज सुबह से ही हालात और बिगड़ते नजर आए। विशेषज्ञों के मुताबिक, बढ़ती ठंड, पराली जलने और वाहनों के उत्सर्जन की वजह से हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा तेजी से बढ़ी है।

दिल्ली के कई इलाकों में स्थिति गंभीर

रिपोर्ट्स के अनुसार, लोधी रोड पर AQI 312 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 371 पहुंच गया, जबकि अक्षरधाम में यह 347 पर दर्ज हुआ।
कर्तव्य पथ क्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही, जहां AQI 307 तक पहुंच गया।
हालांकि, ITO क्षेत्र में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही और यहां AQI 160 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

प्रदूषण रोकने के लिए चलाया जा रहा छिड़काव अभियान

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम और पर्यावरण विभाग की ओर से सड़कों पर पानी के छिड़काव का अभियान चलाया जा रहा है। कई इलाकों खासकर कर्तव्य पथ, आनंद विहार और लोधी रोड पर ट्रक और एंटी-स्मॉग गन से छिड़काव किया गया ताकि धूल और प्रदूषक कण नीचे बैठ सकें।

स्वास्थ्य पर असर, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का प्रदूषण सांस, आंख और गले की समस्याओं को बढ़ा सकता है। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को घर से कम निकलने की सलाह दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close