अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 7 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, मजार-ए-शरीफ के पास था केंद्र

काबुल| अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे कई इलाकों में दहशत फैल गई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
मजार-ए-शरीफ के पास था केंद्र
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ शहर से करीब 28 किलोमीटर दूर, लगभग 17 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह क्षेत्र लगभग 5 लाख से अधिक आबादी वाला है। झटके इतने तेज थे कि आसपास के प्रांतों में भी महसूस किए गए।
यूएसजीएस ने अपने पेजर सिस्टम के माध्यम से ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जो संकेत देता है कि इस भूकंप से काफी जनहानि और व्यापक क्षति की संभावना है। यह सिस्टम स्वचालित रूप से भूकंप के संभावित प्रभाव और हताहतों का अनुमान लगाता है।स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ढही हुई इमारतों, बिखरे मलबे और राहत कार्यों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
भूकंपों से लगातार जूझ रहा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान हाल के वर्षों में कई विनाशकारी भूकंपों का सामना कर चुका है।सितंबर 2023 में पश्चिमी हेरात प्रांत में आए भूकंप में 1,500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों घर तबाह हो गए थे।इसी साल 31 अगस्त 2025 को देश के पूर्वी हिस्से में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2,200 से अधिक लोगों की जान चली गई।







