महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2025 : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

मुंबई। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच में भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच नवी मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में बारिश के चलते टॉस में देरी हुई जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। जो भी टीम इस खिताब को जीतेगी वह पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक महिला वनडे फॉर्मेट में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमें 3-3 मैच जीतने में कामयाब रही हैं। वहीं इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के दौरान हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है और इससे पहले खिताब हासिल करने में चूक गई थी। अब भारत के पास एक शानदार मौका है कि खिताब अपने नाम करें। भारत को फाइनल में साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है, क्योंकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं, तो आप भी अगर इस मैच को देखना चाहते हैं, आइए जानते हैं कि यह मैच कहां, कब से कैसे फ्री में देख सकते हैं।
वर्ल्ड कप फाइनल मैच, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला 2 नवंबर, 2025 यानी आज रविवार को खेला जाएगा। यह महामुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई स्टेडियम में खेला जाएगा। नवी मुंबई स्टेडियम में भारी संख्या में फैंस के पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि आज छुट्टी का दिन भी है।







