Main Slideराजनीति

पीएम मोदी का बिहार दौरा: नवादा में महागठबंधन पर तीखा हमला, कहा – “एक बार फिर बनेगी एनडीए सरकार”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार को आरा के बाद नवादा पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचते ही भाजपा और एनडीए नेताओं ने उनका स्वागत किया, वहीं जनसभा में मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

सभा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने मगही भाषा में लोगों को नमन करते हुए कहा, “यह मगही पान की धरती है। मैं बनारस का सांसद हूं, मगही पान और बनारस का रिश्ता हमसे बेहतर कौन जान सकता है।” उन्होंने कहा कि नवादा, गया, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जैसे जिलों में अद्भुत सामर्थ्य है। श्रीकृष्ण बाबू ने बिहार के विकास की नींव रखी थी, और यह धरती लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भोला सिंह जैसे जनसेवकों की कर्मभूमि रही है।

मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार और मगध को उनका पुराना गौरव लौटाना होगा। उन्होंने कहा, “हमें एक विकसित बिहार बनाना है। इसलिए मैं एनडीए के सभी उम्मीदवारों के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। आपका उत्साह देखकर लग रहा है कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राजद और कांग्रेस दो परिवारों के बीच सिमटी हुई पार्टियां हैं—एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार। अब इन दोनों परिवारों में ही जंग छिड़ गई है। जंगलराज के युवराज को लगता है कि दूसरे युवराज की पदयात्रा ने उन्हें पैदल कर दिया।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दूसरे चरण के मतदान के बाद राजद और कांग्रेस एक-दूसरे पर ही आरोप लगाने लगेंगे। मोदी ने दावा किया कि बिहार का विकास केवल एकजुट एनडीए ही कर सकता है, क्योंकि एनडीए सबको अवसर और सम्मान देता है, जबकि “जंगलराज वालों के लिए केवल उनका परिवार ही मायने रखता है।”

युवाओं से सतर्क रहने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, “जब आपके दादा-दादी के समय श्रीकृष्ण बाबू का दौर था, तब बिहार नई उम्मीदों की ओर बढ़ रहा था। लेकिन आपके माता-पिता की पीढ़ी ने जंगलराज देखा, जब बिहार में कटता, क्रूरता, कुशासन और करप्शन का राज था। उसी दौर ने मगध नरसंहार जैसी घटनाओं का दाग लगाया।”

मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस गठबंधन ने अपने स्वार्थ के लिए सामाजिक न्याय का उपयोग किया और केवल अपने परिवार की तिजोरी भरी। उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि छोटे किसानों को पहली बार सीधे बैंक खाते में पैसा मिला है। उन्होंने बताया कि बिहार के किसानों को अब तक 30 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जिनमें से नवादा के दो लाख किसानों के खातों में 650 करोड़ रुपये पहुंचे हैं।

मोदी ने कहा, “यह पूरा पैसा बिना किसी कट-कमीशन के आपके खाते में गया है। अगर राजद-कांग्रेस की सरकार होती, तो यही पैसा उनकी तिजोरियों में चला जाता। कांग्रेस के ही एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली का एक रुपया गांव पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा बन जाता है—यह वही पंजा था जो जनता का पैसा लूट लेता था।”

सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी संबोधन किया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने महागठबंधन को 2005 में ही नकार दिया था। अब राज्य में दरिद्रता वापस नहीं आने वाली। पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समाज के लोग एनडीए के साथ हैं। हमने एक करोड़ नौकरियां देने और एक करोड़ बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा किया है। इस बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनेगी।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close