Main Slideराजनीति

पीएम मोदी बोले – विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार, एनडीए की सरकार बनेगी भारी बहुमत से

आरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भोजपुर जिले के आरा पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचते ही एनडीए नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी में कहा, “बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती को मैं प्रणाम करता हूं। आप इतनी बड़ी संख्या में एनडीए के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने आए हैं, इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव है।

मोदी ने कहा, “जब मैं विकसित बिहार की बात करता हूं, तो उसमें उद्योग, युवाओं को बिहार में ही रोजगार और किसानों की समृद्धि शामिल है। आरा की इस धरती से मैं कह रहा हूं – आपका सपना ही हमारा संकल्प है, और इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं आपका साथ मांगने आया हूं।”

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि इस बार एनडीए भारी बहुमत से जीतने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले दल हार का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। “एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है, तो दूसरी तरफ जंगलराज वालों का छल-कपट से भरा दस्तावेज,” उन्होंने कहा।
मोदी ने कहा कि एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की पढ़ाई, परिवार की दवाई, युवाओं की कमाई और किसानों की सिंचाई पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने एक करोड़ रोजगार देने का वादा दोहराया।

पीएम ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में डाटा सेंटर और फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे। छोटे किसानों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे छह हजार रुपये के अलावा, राज्य की एनडीए सरकार अपनी ओर से तीन हजार रुपये और जोड़ेगी।

उन्होंने कहा, “मोदी आपकी बातें सुनता है, और उस पर अमल भी करता है। आपके कहने पर हमने अरवा की जगह उसना चावल देना शुरू किया। मोदी की गारंटी थी कि हर गरीब परिवार को पक्का घर मिलेगा आज बिहार के 60 लाख परिवारों को पक्का घर मिल चुका है।”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना की सफलता कांग्रेस और राजद को रास नहीं आई। “राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया,” उन्होंने आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच अंदरूनी झगड़ा बढ़ चुका है, और चुनाव के बाद ये एक-दूसरे से लड़ेंगे। “ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते,” मोदी ने कहा।प्रधानमंत्री ने कहा कि “कट्टा, कटुता, क्रूरता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज की पहचान हैं।” उन्होंने 2004 की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “डॉक्टरों तक को बॉडीगार्ड लेकर चलना पड़ता था।”

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने उस दौर से बिहार को बाहर निकाला। “कांग्रेस और राजद ने हमेशा बिहार की पहचान मिटाने की कोशिश की। अब ये लोग घुसपैठियों को बसाने में लगे हैं,” पीएम ने कहा।मोदी ने कहा कि “राजद और कांग्रेस वालों के इरादे बेहद खतरनाक हैं। ये लोग जंगलराज की पाठशाला से निकले हैं। लालटेन और लाल झंडा देखकर निवेशक कभी बिहार नहीं आएंगे।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ही विकास और विरासत दोनों का संतुलन बनाए रख सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली का कायाकल्प करने जा रही है। “कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी जैसे नेताओं का अपमान किया,” उन्होंने कहा।उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस ने पहले महाकुंभ का अपमान किया, अब छठ महापर्व को नौटंकी कह रहे हैं। क्या कोई छठ महापर्व का अपमान कर सकता है?” उन्होंने लोगों से हर बूथ पर एनडीए को विजयी बनाने की अपील की।

सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। डीएम और एसपी खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे थे। पूरे इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया और एसपीजी की टीम सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करती रही। भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। नेताओं का कहना है कि मोदी की सभा से भोजपुर के राजनीतिक माहौल पर बड़ा असर पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close