Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में फर्जी सीएम ऑफिस लेटरहेड से ठगी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो मुख्यमंत्री कार्यालय के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी करता था। आरोपी ने कई जाली पत्र तैयार किए थे, जिनमें निजी अस्पतालों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत मुफ्त इलाज की सिफारिश की गई थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी उन जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाता था जो निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च नहीं उठा सकते थे। वह खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर अस्पतालों को फोन करता और अपनी झूठी पहचान के आधार पर मरीजों को फर्जी सिफारिश पत्र देता था।जांच के दौरान पुलिस को आरोपी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट भी मिली। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

इसी बीच, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नजफगढ़ क्षेत्र में एक घोषित अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मकसूदाबाद कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय विपिन के रूप में हुई है। द्वारका की अदालत ने उसे इस साल 17 मार्च को घोषित अपराधी करार दिया था।

क्राइम ब्रांच को 31 अक्टूबर को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम ने नजफगढ़ के पास जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने 2014 में नजफगढ़ स्थित एक प्लॉट पर अपने तीन साथियों के साथ अवैध कब्जा करने और चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। जमानत पर रिहा होने के बाद से वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close