Main Slideव्यापार

जेप्टो का बड़ा कदम: खत्म की सभी फीस, ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट में मची हलचल

क्विक कॉमर्स मार्केट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच जेप्टो (Zepto) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। 10 मिनट में ग्रोसरी और जरूरी सामान डिलीवर करने वाली इस कंपनी ने अब सभी तरह की हैंडलिंग फीस, सर्ज चार्ज और अतिरिक्त शुल्क पूरी तरह खत्म कर दिए हैं। साथ ही 99 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर अब डिलीवरी फीस भी नहीं लगेगी।

कंपनी की नई नीति के तहत हर ऑर्डर पर जीरो हैंडलिंग फीस और जीरो सर्ज चार्ज रहेगा। सिर्फ 99 रुपये से कम के ऑर्डर पर 30 रुपये डिलीवरी फीस ली जाएगी, लेकिन इस पर भी पहले लगने वाली स्मॉल कार्ट फीस हटा दी गई है। इसके अलावा, सिगरेट और तंबाकू जैसे उत्पादों पर लगने वाली कन्वीनियंस फीस भी समाप्त कर दी गई है।

ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट को सीधी चुनौती

जेप्टो के इस कदम ने ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तुलना में देखा गया कि 99 रुपये से कम के ऑर्डर पर Zepto सिर्फ 30 रुपये चार्ज कर रहा है, जबकि ब्लिंकिट 54 रुपये और स्विगी इंस्टामार्ट 65 रुपये तक वसूल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, ब्लिंकिट पर 89 रुपये के ऑर्डर की कुल कीमत 143 रुपये तक पहुंच जाती है, जबकि जेप्टो पर वही ऑर्डर सिर्फ 115.50 रुपये में मिल रहा है। स्विगी इंस्टामार्ट पर यही ऑर्डर 154 रुपये तक का पड़ता है।

ग्राहकों को सीधी बचत

99 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर जेप्टो ने सभी चार्ज पूरी तरह खत्म कर दिए हैं। वहीं, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट अब भी 199 रुपये तक के ऑर्डर पर डिलीवरी या हैंडलिंग फीस वसूल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को समान खरीदारी पर जेप्टो पर सीधी बचत हो रही है।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जेप्टो का यह कदम ग्राहकों को आकर्षित करने और मार्केट शेयर बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह मॉडल लंबे समय तक टिकेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि क्विक कॉमर्स सेक्टर पहले से ही मुनाफे के दबाव से जूझ रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close