नितिन गडकरी बोले – पैसे की नहीं, काम करने वालों की कमी है; 5 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, बल्कि कमी काम करने वालों की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास 15 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, लेकिन प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए पर्याप्त कार्यबल नहीं मिल रहा। गडकरी नागपुर में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री डेवलपमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गडकरी ने कहा, “मैं काम करता हूं, मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है। मेरे पास 15 लाख करोड़ रुपये पड़े हुए हैं, लेकिन खर्च नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि काम करने वालों की कमी है। बाजार में पैसा मौजूद है, निवेशक तैयार हैं, पर प्रोजेक्ट्स शुरू नहीं हो पा रहे। जिस दिन आप काम शुरू करेंगे, उस दिन इतने अवसर बनेंगे कि रोजगार देने में भी मुश्किल होगी। देश में अपार संभावनाएं हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर आने वाले पांच वर्षों में पांच लाख नए रोजगार सृजित करने का संकल्प भी जताया। उन्होंने कहा कि विदर्भ क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देना सभी का दायित्व है और इससे न केवल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि नागपुर को एक स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।गडकरी ने कहा कि उद्योग और उद्यमिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे अगले पांच वर्षों में कम से कम पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय करें।
अपने संबोधन में गडकरी ने यह भी याद दिलाया कि जब नागपुर में मिहान (मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट एट नागपुर) परियोजना शुरू हुई थी, तब विरोध हुआ था। “उस समय हमने कहा था कि एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और आज वास्तव में एक लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है,” उन्होंने कहा।गडकरी के अनुसार, यदि उद्योग जगत मिलकर कार्य करे तो आने वाले वर्षों में विदर्भ को देश के प्रमुख औद्योगिक और रोजगार केंद्रों में बदला जा सकता है।







