Main Slideराजनीति

तेज प्रताप यादव ने जताई सुरक्षा को लेकर चिंता, केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और राजनीतिक तनाव के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। तेज प्रताप यादव का कहना है कि ऐसे माहौल में किसी भी समय किसी पर भी हमला हो सकता है, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार की स्थिति आप देख ही रहे हैं, हर दिन हत्या की खबरें आ रही हैं। कब, कहां से कौन दुश्मन निकल जाए, कोई नहीं जानता।” उन्होंने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की, ताकि वे निश्चिंत होकर जनता के बीच जाकर प्रचार कर सकें।मोकामा हत्याकांड के बाद से राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ा है और इसी पृष्ठभूमि में तेज प्रताप ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें निशाना बनाया जा सकता है, इसलिए केंद्र और राज्य प्रशासन उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर तुरंत कदम उठाएं।

तेज प्रताप यादव शनिवार को चुनाव आयोग पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सुगौली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ने महागठबंधन के प्रत्याशी से समर्थन मांगा है, जो पार्टी की नीति और अनुशासन के खिलाफ है। तेज प्रताप ने आयोग से इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।सुरक्षा और अनुशासन दोनों मुद्दों पर तेज प्रताप यादव का यह बयान बिहार की चुनावी सियासत में नई हलचल पैदा कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close