Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

मोकामा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दो सहयोगी भी पुलिस की पकड़ में

बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर रात अनंत सिंह को बाढ़ के कारगिल मार्केट से पकड़ा। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आज, रविवार को अनंत सिंह को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 30 अक्टूबर को दो प्रत्याशियों के गुटों में झड़प हुई थी, जिसमें पथराव और हिंसा के दौरान कई लोग घायल हुए थे। इस झड़प के बाद 75 वर्षीय दुलारचंद यादव का शव बरामद हुआ था, जो उसी गांव के निवासी थे। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्य, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए हुई थी और इसमें जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की मौजूदगी पाई गई। इसी आधार पर उन्हें मुख्य आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।अनंत सिंह के साथ उनके दो सहयोगी – नदवा गांव के मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम – को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने साफ किया कि यह गिरफ्तारी है, आत्मसमर्पण नहीं। उन्होंने बताया कि अनंत सिंह को बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव से गिरफ्तार किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव की मौत हृदय और फेफड़ों में गंभीर चोट लगने से हुई थी, जबकि उनके पैर में गोली भी मारी गई थी।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस हत्याकांड में कुछ और लोगों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों में अनंत सिंह और उनके साथियों का नाम सामने आया था। पुलिस अब रिमांड पर लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close