Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की पत्नी एरिका किर्क का उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पर बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर विवाद

दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या के लगभग दो महीने बाद, उनकी विधवा एरिका किर्क ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को अपने पति जैसा बताया है। एरिका किर्क, जो कि अब टर्निंग पॉइंट यूएसए (टीपीयूएसए) की सीईओ हैं, ने मिसिसिपी विश्वविद्यालय में टीपीयूएसए के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया।

वेंस में दिखती हैं पति की झलक

एरिका ने कहा, “कोई कभी मेरे पति की जगह नहीं ले सकता, लेकिन जेडी (वेंस) में मेरे पति की कुछ समानताएं दिखती हैं।” उन्होंने वेंस को “अद्भुत” बताते हुए कहा कि वह चार्ली की तरह युवा रूढ़िवादियों को प्रेरित करते हैं। वेंस ने भी किर्क को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “चार्ली का जुनून हमें मजबूत बनाता है।”

टीपीयूएसए के संस्थापक चार्ली किर्क की हत्या 10 सितंबर 2025 को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में भाषण के दौरान गोली मारकर कर दी गई थी। 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन पर हत्या का आरोप है और मामले की एफबीआई जांच जारी है। किर्क की मौत ने रूढ़िवादी आंदोलन को झकझोर दिया, लेकिन एरिका ने उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

गले मिलने का वीडियो वायरल, मचा सोशल मीडिया पर बवाल

मिसिसिपी के यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में आयोजित इस कार्यक्रम में एरिका ने वेंस का परिचय कराया, और इस दौरान दोनों के बीच गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ‘रोमांटिक’ अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर तूफान मचा हुआ है। फॉक्स न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में एरिका ने कहा, “मैं डरने वाली नहीं हूं। चार्ली की विरासत को बचाने के लिए लड़ूंगी।”

जेडी वेंस के बयान के बाद नई चर्चा

एरिका द्वारा जेडी वेंस को अपने पति जैसा बताने और फिर गले मिलने का वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब दो दिन पहले ही जेडी वेंस ने एक कार्यक्रम में अपनी पत्नी उषा वेंस को हिंदू धर्म त्याग कर ईसाई पंथ ग्रहण करने को प्रेरित करने की बात कही थी। वेंस ने कहा था, “मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी हिंदू से ईसाई धर्म में परिवर्तन कर लें।” इस बयान पर वेंस को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
अब एरिका-वेंस के गले मिलने के वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में इसे “अनुचित” बताया गया है और साजिश के सिद्धांत गढ़े जा रहे हैं, जबकि अन्य इसे समर्थन का प्रतीक मान रहे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close