बिहार चुनाव: खेसारी के ‘जंगलराज’ बयान पर पवन सिंह का पलटवार, कहा – “15 साल पहले का बिहार देखिए और आज का फर्क साफ है”

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भोजपुरी कलाकार पवन सिंह, जो इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचारक के रूप में चुनावी मैदान में सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने कहा था कि “जंगलराज सही था, फिरौती देकर लोग जिंदा तो रहते थे।” इस पर पवन सिंह ने पटना में एक बातचीत के दौरान जवाब देते हुए कहा, “15 साल पहले का बिहार देखिए और आज का देखिए, फर्क तो साफ है। विकास क्या है और क्या नहीं, सब कुछ लोगों के सामने है।जब उनसे पूछा गया कि क्या वे खेसारी यादव के प्रचार में जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय करेगी, वे उसी के अनुसार काम करेंगे।इसके अलावा, पत्रकारों ने जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर सवाल किया जो काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और कहा, “नो कमेंट।सिंह ने आगे कहा कि “बिहारी होना गर्व की बात है, और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहारी हूं।







