Main Slideराजनीति

बिहार चुनाव प्रचार के बीच BJP सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज; बोले – ‘सनातन विरोधी ताकतों का हाथ’

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और अभिनेता रवि किशन को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार करने के संबंध में जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके निजी सचिव के फोन पर दी गई। इस मामले में बीजेपी नेता ने पुलिस में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।

रवि किशन ने बताया ‘सनातन विरोधी ताकतों का हाथ

धमकी मिलने के बाद सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने इसके पीछे सनातन विरोधी ताकतें का हाथ होने का संदेह जताया है।सांसद रवि किशन ने कहा, “इस धमकी से साफ पता चलता है कि सनातन विरोधी ताकतें कितनी सक्रिय हो गई हैं। इसके पीछे जरूर कोई बड़ा हाथ होगा। हमने FIR दर्ज कराई है। मैं देख रहा हूं कि बिहार चुनाव प्रचार के बाद विपक्षी दल को अंदाजा हो गया है कि उनकी बहुत बुरी हार होने वाली है। इसी से बौखलाकर ऐसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि अगर हम बिहार में उतरेंगे तो हमें मार दिया जाएगा। *हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती, हम प्रधानमंत्री मोदी की सेना हैं।

फोन पर दी गई धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग

रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन पर धमकी दी गई, जिसमें न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, बल्कि धार्मिक टिप्पणी भी की गई। धमकी देने वाले ने कहा, ‘रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा।’ उसने यह भी धमकी दी कि ‘अगर रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए बिहार आते हैं, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

जब सचिव ने इस बात का विरोध किया कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ बयान नहीं दिया, तो धमकी देने वाला और भड़क गया और उसने गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने सचिव को यह भी कहा कि उसे उनकी हर गतिविधि की जानकारी है और चार दिन बाद बिहार आने पर जान से मार दिया जाएगा।धमकी देने वाले शख्स ने अपना परिचय आरा जिले के जवनिया गांव निवासी अजय कुमार यादव के रूप में दिया है। उसने खुद को भोजपुरी एक्टर और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का समर्थक बताया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close