Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मथुरा में बीड़ी व्यापारी को बेटे ने गोली मारी, फिर कर लिया सुसाइड, जानें पूरा मामला

मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गोरा नगर कॉलोनी में पिता और पुत्र के बीच हुआ विवाद एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। झगड़े के दौरान चली गोली से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

विवाद के बीच चली गोली, पिता की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, बीड़ी व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश चंद्र अग्रवाल और उनके बेटे नरेश अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर नरेश ने पिस्टल उठा ली। झड़प के दौरान चली गोली सीधे पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल के सीने में जा लगी।

खुद को भी मारी गोली, मौके पर अफरा-तफरी

पिता को खून से लथपथ गिरते देख नरेश घबरा गया और उसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों खून से सने पड़े हैं। परिजन उन्हें तुरंत रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बरामद की पिस्टल, जांच जारी

सूचना मिलते ही वृंदावन कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विवाद पारिवारिक था या व्यापारिक लेन-देन से जुड़ा हुआ था।इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार और व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर है। ‘दिनेश बीड़ी वाले’ के नाम से मशहूर यह परिवार शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक परिवारों में गिना जाता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ पाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close