बिग बॉस 19’ में बढ़ी तकरार, बॉडी और एज शेमिंग पर होस्ट ने लगाई घरवालों की क्लास

‘बिग बॉस 19’ का दसवां हफ्ता घर के अंदर विवादों और झगड़ों से भरा रहा। इस बार contestants ने बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग की सारी सीमाएं पार कर दीं। वीकेंड के वार में शो के होस्ट ने एक-एक कर सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें उनके व्यवहार का आईना दिखाया।
अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग पर फूटा गुस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीकेंड के वार के दौरान होस्ट ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग का मुद्दा गंभीरता से उठाया। शो में तान्या ने अशनूर को ‘छोटा हाथी’ और ‘गेंडा’ कहा था, जबकि नीलम और कुनिका ने भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। होस्ट ने तीनों से वही शब्द दोहराने को कहा जो उन्होंने अशनूर के लिए इस्तेमाल किए थे। तान्या ने पहले बात टालने की कोशिश की, लेकिन मामला सामने आते ही उन्हें अपनी बात स्वीकार करनी पड़ी। इस पर होस्ट ने सख्त लहजे में कहा, “अपनी शक्ल कभी देखी है? वो तुमसे छोटी और ज्यादा क्यूट है।”
इसके अलावा फरहाना को भी चेतावनी दी गई। उन्होंने नॉमिनेशन के दौरान अशनूर को ‘छिपकली’ कहकर अपमानित किया था। होस्ट ने साफ कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा शो में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभिषेक बजाज को उम्र पर टिप्पणी करने पर फटकार
एज शेमिंग को लेकर अभिषेक बजाज भी निशाने पर रहे। उन्होंने कुनिका की उम्र को लेकर ‘दादी अम्मा’ और ‘आंटी’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। इस पर होस्ट ने तंज कसते हुए कहा, “अगर कुनिका जी तुम्हारी दादी हैं, तो उस हिसाब से मैं तुम्हारा दादा हुआ।”
मनोरंजन से भरा वीकेंड
जहां एक तरफ वीकेंड के वार में घरवालों की क्लास लगी, वहीं शो में एंटरटेनमेंट का तड़का भी लगा। शहनाज गिल अपनी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचीं, जबकि नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने अपने नए गाने ‘कोका कोला 2’ से माहौल को म्यूजिकल बना दिया। इसके साथ ही दर्शकों को ‘नागिन 7’ की पहली झलक भी देखने को मिली, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमिक पॉल नजर आए।







