मोकामा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं, चोटों से हुई शक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने खुलासा किया है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पैर के एंकल के पास गोली लगी थी और वह आर-पार निकल गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की चोट से मौत होना संभव नहीं है।
तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमॉर्टम किया और रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. अजय ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी मौत फेफड़ा फटने और सीने की पसलियां टूटने से हुई हो सकती है।
डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट शनिवार को सार्वजनिक की जाएगी। मेडिकल टीम सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार कर रही है। इस खुलासे के बाद पुलिस की जांच का रुख भी बदल सकता है। फिलहाल पुलिस अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, मामले में चुनाव आयोग ने भी डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि अब तक पुलिस ने उनसे पूछताछ की कोई औपचारिक पहल नहीं की है।मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार फिर दो बाहुबलियों के बीच सीधी टक्कर है। एक ओर जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह हैं, जबकि दूसरी ओर आरजेडी से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं। दुलारचंद यादव की हत्या ने इस चुनावी मुकाबले को और अधिक गर्मा दिया है।







