श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब सिडनी में जारी रहेगा इलाज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। मैच के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी और बाद में आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) का पता चला, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर है अय्यर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि डॉक्टरों ने अय्यर की चोट की पहचान कर एक छोटा सा ऑपरेशन किया, जिससे रक्तस्राव को रोक दिया गया। उनका उपचार सफल रहा और अब वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। बीसीसीआई के अनुसार, अय्यर को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
सिडनी में ही रहेंगे आगे की जांच के लिए
बीसीसीआई ने सिडनी के डॉक्टर कौरौश हाघीगी और उनकी टीम, साथ ही भारत के डॉक्टर *दिनशॉ पारदीवाला* का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने श्रेयस अय्यर को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान की। फिलहाल अय्यर आगे की जांच और निगरानी के लिए सिडनी में ही रहेंगे। यात्रा के लिए फिट घोषित किए जाने के बाद ही वह भारत लौटेंगे।
कैच लेते समय लगी थी चोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज *एलेक्स कैरी* ने एक बड़ा शॉट खेला। अय्यर ने शानदार प्रयास करते हुए दौड़कर कैच तो पकड़ लिया, लेकिन उसी दौरान वह बुरी तरह गिर पड़े। दर्द के कारण वह मैदान पर कराहते हुए दिखाई दिए और कूल्हे को पकड़े हुए ग्राउंड से बाहर चले गए। उनकी जगह *यशस्वी जायसवाल* ने फील्डिंग संभाली। बाद में जांच में आंतरिक रक्तस्राव का पता चलने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
2017 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर ने 2017 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 73 वनडे मैचों में 2917 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने दूसरे वनडे में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी।







